Qissa Cricket Ka : When Garry Sobers scored 150 runs with a hangover at lord's | वनइंडिया हिंदी

2020-05-14 308

August 24, 1973. Garry Sobers started drinking early on the previous evening and the party carried on till half past nine in the morning. And then he showered and put his pads on. Arunabha Sengupta remembers the unbeaten 150 at Lord’s scored through hangover and stomach cramps. No one doubted the Garry Sobers take on life and cricket, least of all the bowlers who were taken apart by his rapier of a blade.

गैरी सोबर्स, सर गारफील्ड सोबर्स के नाम से भी जाने जाते हैं. और क्रिकेट का भीष्मपितामह भी कहा जाता है. गैरी सोबर्स के बारे में कई किस्से मशहूर हैं. बड़े मस्तमौले क्रिकेटर रहे हैं. गैरी सोबर्स के बारे में कहा जाता है कि उनकी नाईट लाइफ बहुत रंगीन होती थी. रात भर शराब में डूबे रहते थे और सुबह उठते ही मैच में शतक जमा आते थे. आज हम आपको गैरी सोबर्स के बार में एक दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं. 1973 की बात है. लार्ड्स में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा था. सोबर्स सारी रात होटल में नहीं थे. मैदान पर खेल खत्म होते ही सोबर्स किसी नाइट क्लब की ओर मुड़ गए थे.

#GarrySobers #WestIndies #Lords